Mon. Sep 25th, 2023
YouTube के लिए मात्र 30 सेकेण्ड में इंट्रो वीडियो कैसे बनाये ?

YouTube के लिए Intro Video कैसे बनाएं? : हेलो फ्रेंड्स कैसे हो एक बार फिर से स्वागत है हमारी वेबसाइट के न्यू एंड फ्रेश आर्टिकल में आज हम फिर से आपके लिए हाजिर है। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं। YouTube के लिए Intro Video कैसे बनाएं अगर लोग भी जानना चाहते हो तो आखरी तक मेरे साथ जुड़े रहना है। आज मैं आपको Intro Video बनाना सिखा दूंगी।

तुम तो पहले हम आपको डिटेल से बताएंगे कि YouTube Intro Video क्यों जरूरी है। एक YouTube चैनल के लिए YouTube Intro Video आपके चैनल की ग्रोथ के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण हिस्सा होती है। क्योंकि Intro आपके चैनल को प्रोफेशनल लुक प्रदान करती है। आपकी Video जितनी अधिक प्रोफेशनल होगी उतनी अधिक अवसर आएंगे आप की Video वायरल होने की ऑडियंस आपके कंटेंट के ऊपर तभी भरोसा करती है। जब आप उसको प्रोफेशनल तरीके से उनके सामने पेश करते है।

YouTube के लिए मात्र 30 सेकेण्ड में इंट्रो वीडियो कैसे बनाये ?

इसीलिए एक चैनल की ब्रांडिंग उसके ग्रो में बहुत ही बड़ा रोल निभाती है। चैनल की ब्रांडिंग Video क्वालिटी के ऊपर निर्भर करता है कि Video क्वालिटी का एक हिस्सा Intro Video होता है। अगर आप अपने चैनल को ब्रांड बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक अच्छा सा Intro तैयार करना पड़ेगा। जितना अधिक सुंदर आपका इंटरव्यू होगा उतने ही अधिक चांस बनेंगे आपकी Video YouTube पर वायरल होने के। आपकी Video पर व्यूज अधिक होने के अवसर बढ़ जाती हैं और पॉसिबिलिटी होती है कि आपकी लॉयल सब्सक्राइब अभी बढ़ जाए। जो आपकी रेगुलर Video देखना पसंद करेंगे तो चलिए आगे हम जान लेते हैं

YouTube Intro Video क्या है?

दोस्तों आपने बहुत सारे बड़े-बड़े क्रिएटर्स की Video अवश्य देखी होंगी जब भी वह किसी Video को पब्लिश करते हैं। तो उससे पहले वह अपनी Video का Introडक्शन देते हैं उसके बाद उनकी Video का Intro शुरू होता है। Video के Intro में म्यूजिक चैनल लोगो और नाम डिस्प्ले होता है उसी को हम Intro Video कहते हैं यह आपके चैनल की ब्रांडिंग के लिए काफी जरूरी होता है अपने observe अवश्य किया होगा। कि कई सारे YouTube पर अपने चैनल की हाईएस्ट Video की छोटी-छोटी क्लिप्स जोड़कर भी Intro बना देते हैं।

इसी हमको लाभ यह मिलता है कि इससे लोगों को पता चल जाता है कि यह चैनल कितना ज्यादा प्रोफेशनल है। इसीलिए आपको Intro बनाते समय म्यूजिक कलर और Intro कंटेंट पर विशेष ध्यान देना पड़ेगा Intro जितना अधिक आकर्षित होगा। आपकी वेबसाइट इंगेजमेंट और वॉच टाइम दोनों इनक्रीस हो जाएगी।

Also Read : YouTube Watch Time कैसे बढ़ाएं? 2023

YouTube Intro क्यों आवश्यक है?

दोस्तों जैसा कि मैंने आपको Introडक्शन में पहले ही बता दिया था कि Intro आपके चैनल की ब्रांडिंग में काफी फायदा करता है। जितना अधिक सोच समझकर और म्यूजिक और कंटेंट पर विशेष ध्यान देंगे और intro बनाएंगे। तो आपके चैनल के ब्रांड बनाने के सहायता देखो अवसर होंगे इसलिए Intro बनाते समय उसमें विशेष ध्यान दें।

Intro आपकी वेबसाइट और YouTube चैनल की ग्रोथ को 2 गुना तेजी से बढ़ाने में हेल्प करता है। लगभग viewers आपकी Intro को देखकर ही आपके चैनल को सब्सक्राइब करते हैं। आपका Intro जितना अधिक शानदार होगा। उतने ही अधिक सांसद बनेंगे ऑडियंस आपकी Video को अधिक देखें Intro की क्वालिटी ऑडियंस को लॉयल बनाने में भी मदद करती है। जितने अधिक लॉयल Viewers होंगे आपकी Video उतनी याद की YouTube पर वायरल होगी।

YouTube Intro कैसे बनाएं?

तो चले दोस्तों अब हम YouTube के लिए Intro Video कैसे बनाते हैं यह सीख लेते हैं। इसके लिए हम Intro मेकर एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने वाले हैं।
सबसे पहले आपको Intro मेकर एप्लीकेशन को ओपन करना है और अपने चैनल की केटेगरी के अनुसार Intro सिलेक्ट करना है। जैसा कि एक ऐसा Intro सिलेक्ट करें जिसमें लोगो पिक्चर और टाइटल दिखाई दे सके।

अपनी Video में लोगों लगाने के लिए इंटरव्यू दिखा रहे हैं लोगों पर क्लिक करना है और अपने मोबाइल फोन से कोई भी लोगों से लटका लेना है। अब आपको नेक्स्ट ऑप्शन पिक्चर दिखाई दे रहा होगा यहां पर सबसे पहले आपको पिक्चर सेलेक्ट करनी है और अपनी पसंद के अनुसार कस्टमाइज करना है।फिर आपको नेक्स्ट ऑप्शन पर अपने चैनल का नाम लिखना है और उसका कलर और फोंट को कस्टमाइज कर सकते हैं। अब आपको Intro में म्यूजिक ऐड करना है उसके लिए नीचे म्यूजिक ऑप्शन मिल जाएगा।

IntroMaker से वीडियो इंट्रो कैसे बनाये ?

ntro मेकर YouTube पर Intro बनाने के लिए सबसे एप्लीकेशन है प्ले स्टोर पर आपको मिल जाएगा और इससे 4 पॉइंट 7 की स्टार रेटिंग और 10 मिलियन से अधिक डाउनलोडर पूरे हो चुके हैं।

इस एप्लीकेशन के द्वारा आप 4000 से अधिक Intro बना सकते हैं। आप इसके द्वारा YouTube इंस्टाग्राम और जोश एप्लीकेशन के लिए भी Intro बना सकते हो। इसमें आप 15 से 30 सेकंड तक की इंटरव्यू क्रिएट कर सकते है। यहां पर आपको रॉयल्टी फ्री म्यूजिक इमेज और स्पीकर मिल जाएंगे।

Legend ऐप्प से वीडियो इंट्रो बनाये ?

Legend Intro Video बनाने के लिए यह दूसरा सबसे पॉपुलर और शानदार एप्लीकेशन है। जिसको एक लाख से अधिक लोग इस्तेमाल करते हैं इसको प्ले स्टोर पर 4 पॉइंट 2 की स्टार रेटिंग मिली है।

Kinemaster से Video Intro बनाये ?

यह एक वन ऑफ द पॉपुलर Video एडिटिंग एप्लीकेशन इसके द्वारा भी आप Intro बना सकते हो काइन मास्टर को लगभग 100 मिलीयन से अधिक लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है इसको प्ले स्टोर पर 4 पॉइंट 4 की स्टार रेटिंग मिली है। इसके अंदर आप को Video और Intro बनाने के सारे एडवांस फीचर मिल जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *