WordPress vs Blogger in Hindi : नमस्कार आज हम बात करेंगे उन सभी भाईयों के लिए जो ब्लॉगिंग करना चाहते हैं लेकिन सोचते हैं किसपर ब्लॉगिंग करना चाहिए ब्लॉगिंग करने के लिए सही wordpress है की Blogger है।
तो मेरे भाईयो आज आपको पता चलेगा कि Bloging करने के लिए वर्डप्रेस पर ब्लॉगिंग क्यो करे? इसके साथ ही कुछ भाई सोचते है की ब्लॉगर पर ब्लॉगिंग क्यों करें ? तो चलिए जानते है की WordPress और Blogger में ब्लॉगिंग करने के लिए सबसे अच्छा ब्लॉगिंग करने के लिए क्या है।
हम बिल्कुल कोशिश करेंगे की समझने में सक्षम रहे और सरल भाषा का उपयोग करते हुऐ आपको WordPress और ब्लॉगर के बारे में बता सके। मैं पिछले 3 साल से ब्लॉगिंग कर रहा हु पहले मैने दुसरे के लिए कॉन्टेट राइटर का काम किया
अब फुल टाइम अपने लिए ब्लॉगिंग करता हूं। कुछ मेरे साइट वर्डप्रेस पर है और कुछ Blogger पर है हम दोनो जगह से पैसे भी कमाते है ज्यादा नहीं कम कमाते है लेकीन कमाते है इसके बारे में बताएंगे की आपको किस पर पैसा ज्यादा मिलेगा।

Wordprees पर ब्लॉगिंग कैसे करें?
जब अपने कभी भी अपना Blog बनाने के बारे में सोचा होगा तो Hosting और Domain जैसे दो नाम आपको ज़रूर सुनने को मिला होगा अब आप सोचते होगे की ये होस्टिंग और डोमेन आखिर होता क्या है तो पहले इसको जानते है की क्या होता है
ये Hosting Kya Hota hai? होस्टिंग क्या होता हैं? Domain kya Hota Hai? डोमेन क्या होता हैं? ताकी इसके बारे में आगे आपको कभी भी Hoting और Domain के बारे में सर्च न करना पड़े। क्योंकि की भाई अभी बहुत सीखना है होस्टिंग और डोमेन जानते रहेंगे तो कब आगे बढ़ेंगे।
जिस भाई का बजट है 3 हजार से 4 हजार है इतना लगा लगा सकते है ब्लॉगिंग करने के लिए वह भाई वर्डप्रेस पर ब्लॉगिंग कर सकते हैं क्योंकि वर्डप्रेस पर डोमेन नाम और होस्टिंग की जरूरत होता है। अब ये डोमेन और होस्टिंग के बारे में जान लेते हैं ।
Also Read : Whatsapp Photo Blur Kaise Karen? WhatsApp फोटो करने का आसन तरीका जानिए
Hosting & Domain क्या होता हैं? What is hosting & Domain in hindi?
अब आसन शब्दों में होस्टिंग को जानते है। आपकों कही दूकान लगना है उसके लिए आपको सबसे क्या जरुरत पड़ेगा एक रूम की बात सही भी है अब उसके अन्दर सामान खरीद कर आपने रख दिया अब अपने दो काम कर दिया अब आपको लोग कैसे जानेंगे की कौन सी आपकी दूकान है उसके लिए आपको अब अपने दूकान का एक नाम भी रखना होगा
उसका व्यापार केन्द्र से रजिस्ट्रेशन कराना होगा। तो अब समझ लीजिए की जो रूम लिया जहा पर दुकान करनी है वह आपका Hosting है और अब आपके दूकान को लोग कैसे जानेंगे उसके लिए जो नाम का रजिस्ट्रेशन कराया है वह आपका ब्लॉग का Domain हैं। जिससे आपके दूकान के बारे में लोग जानेंगे। उम्मीद है अब आपको होस्टिंग और डोमेन के बारे में जानकारी प्राप्त हो गई होगी आप समझ गए होगे।
ब्लॉगर पर ब्लॉगिंग कैसे करें , Blogger per blogging kaise kare?
ब्लॉगर गूगल का एक प्रोडक्ट है जो गूगल अपने यूजर के तैयार किया है इस लिए ब्लॉगर पर किसी भी तरह का कोई भी होस्टिंग की जरूरत नहीं होती है। ब्लॉगर पर आपको हिस्टिंग मिल जाता है। यह पर बिलकुल फ्री में Blogspot के साथ काम कर सकते है ।
ब्लॉगर पर आपको होस्टिंग भी मिलेगा और Blogspot नाम भी मिलेगा लेकिन कई सारे लोग डोमेन रजिस्टर्ड करते हैं। इसके लिए आपको जायदा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होता है आप 1 हजार से कम में ही डोमेन खरीद सकते है। यह पर आसनी से ब्लॉगर होस्टिंग दे देता है।
WordPress Vs Blogger in Hindi ? Blogger Vs WordPress कौन सही है?
अब मैं आपको ब्लॉगर और वर्डप्रेस के बेनिफिट और लॉस के बारे में बताता हूं। नीचे के सभी पॉइंट को ध्यान से पढ़ेंगे तो आप वर्डप्रेस में क्या फायदे हैं? और ब्लॉगर में क्या क्या फायदे हैं? वर्डप्रेस और ब्लॉगर क्या क्या नुकसान है आपको पता चल जायेगा जिससे आप समझ सकते है ।
- WordPress पर ब्लॉगिंग करने के आपका बजट 3 हजार से 4 हज़ार का होना चाहिए WordPress के लिए होस्टिंग और डोमेन खरीदना पड़ता हैं।
- ब्लॉगर पर ब्लॉगिंग करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई होस्टिंग और डोमेन की जरूरत नहीं पड़ेगी तो यहां बिना इन्वेस्टमेंट के ब्लॉगिंग कर सकते हैं।
- वर्डप्रेस पर ब्लॉग सेटअप करने के लिए आपको लैपटॉप और डेस्कटॉप की जरूरत पड़ेगी बिना इसके आप अपने वर्डप्रेस ब्लॉग को setup नहीं कर सकते हैं।
- ब्लॉगर पर आपको अपना ब्लॉग अपने मोबाइल फोन से ही कंपलीट सेटअप और एक्सेस कर सकते हैं।
- वर्डप्रेस पर जब भी आप कोई भी थीम को सेट करना चाहते हैं वर्डप्रेस प्लगइन आता है एक क्लिक में आप लॉगिन को सेट करेंगे और आपका कोई भी थीम आपके ब्लॉग पर सेट हो जाएगा।
- अगर आप ब्लॉगर पर अपना थीम को बदलना चाहते हैं तो आपको पूरा थीम बदलना पड़ेगा नहीं तो आपको ब्लॉगर के Code में बदलाव करना होगा तो यह Beginer के कठिन होता है।
- WordPress पर ब्लॉग पोस्ट को रैंक करने के लिए कई प्लगिन मिलेंगे जिसके मदद से आप On Page SEO करके अपने पोस्ट को रैंक करा सकते है।
- यही ब्लॉगर की बात करे तो आपको कोई भी प्लगिन नही मिलेगा तो पोस्ट को रैंक करने में प्रॉब्लम होता हैं।
WordPress और Bloggger किस पर पैसा ज्यादा मिलता हैं?
बहुत सारे लोग सोचते हैं कि जल्दी से ब्लॉगिंग शुरू कर दें और ऐडसेंस अप्रूवल लेने के बाद पैसे कमाना शुरू कर देंगे और वह बार बार पूछते हैं कि WordPress Per Paisa Kitna milta hai? वर्डप्रेस पर पैसा कितना मिलता हैं? और ब्लॉगर पर पैसा कितना मिलता है? मेरे दोस्तों पैसे किसी पर या ज्यादा नहीं मिलता है।
पैसा कितना मिलता है यह आपके blog post के ट्रैफिक पर डिपेंड करता है। अगर आपको ब्लॉगर पर ट्रैफिक ज्यादा आता है तो आपको ब्लॉगर से पैसा ज्यादा मिलेगा। अगर आपको ट्रैफिक WordPress से ज्यादा आता हैं आपके Blog Post पर तो वर्डप्रेस से ज्यादा पैसा मिलेगा। ब्लॉगर और वर्डप्रेस के अनुसार आपको पैसे नही मिलते है आपको आपके ब्लॉग पोस्ट के ट्रैफिक के अनुसार पैसा मिलता है तो आप यह सोच कर काम न करें की WordPress पर पैसा अधिक है या ब्लॉगर पर पैसा अधिक है।
Conclusion
इस लेख में आपको WordPress Vs Blogger दोनों के बारे में बताया है की आपको WordPress और Blogger पर क्या क्या बेनिफिट मिलेगा। WordPress पर ब्लॉगिंग करने के क्या जरुरत होगा। ब्लॉगर पर ब्लॉगिंग करने के लिए आपको क्या जरुरत है। जिससे आप समझ पाओ कि आपको ब्लॉगिंग करने के लिए सबसे बेस्ट प्लेटफार्म कौन सा है।
मेरे दोस्तों वर्डप्रेस और ब्लॉगर की या लेख आपको पसंद आई होगी जानकारी पसंद आई है तो इसको अन्य लोगों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं हम ऐसे ही और जानकारी आपके लिए ब्लॉगिंग से संबंधित समय पर देते रहेंगे हम आपके लिए और भी कई सारी जानकारी पहले से लिख चुके हैं आप उन्हें भी पढ़ सकते हैं।