Mon. Sep 25th, 2023

नमस्कार दोस्तों दोस्तों पब्जी Pubg खेलना किसको पसंद नहीं है बहुत सारे लोगों को अपनी जान से भी ज्यादा प्यारा है और बहुत सारे लोगों को पबजी के बारे में जानकारी भी नहीं है ।  आप भी पब्जी खेलते हैं तो क्या बस आप  खेलना जानते हैं या तो पब्जी के बारे में जो भी बातें हैं उसके बारे में भी आपको पता है। 

आपको PUBG  के बारे में कुछ नहीं पता है तो यह आर्टिकल आपको लास्ट तक जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि PUBG कब आया ? PUBG क्यों बनाया गया ?  PUBG को हिंदी में क्या कहते हैं ?  सब का सवाल का जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलने वाला है। 

दोस्तों पब्जी के बारे में अगर आपको कुछ जानकारी नहीं है तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि PUBG एक प्रकार का गेम है । जिस पर आप एक साथ दो या चार दोस्तों के साथ ऑनलाइन मोड में खेल सकते हैं ऑफलाइन मोड में आप अपनी कोई गेम खेल सकते हो ।पहले PUBG माइक्रोसॉफ्ट के लिए बनाया गया है

What is Pubg in Hindi 2023 ? पबजी क्या है हिंदी में

केवल पहले यह माइक्रोसॉफ्ट यूजर ही इस PUBG गेम को खेल सकते थे लेकिन पब्जी इतना ज्यादा पॉपुलर और लोगों ने इसे इतना ज्यादा पसंद किया कि इसके जो मालिक है इसको एंड्रॉयड और iOS के दोनों के लिए बना दिया । जिससे लोगों के लिए और भी ज्यादा पसंद होने लगा पब्जी आपको गूगल प्ले स्टोर और iOS स्टोर पर भी मिल जाएगा जहां से आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं । इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी प्रकार का कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है आप फ्री में इसे डाउनलोड कर सकते हैं। 

PUBG Ban in India ? PUBG भारत में बैन है ?

अभी तो दोस्तों आपको पब्जी गूगल प्ले स्टोर पर देखने को नहीं मिलेगा क्योंकि PUBG को भारत में बैन कर दिया गया है।  दिल्ली के द्वारा जो भी टेक्निकल चीजें होते हैं उनको गाइडलाइन को फॉलो करते हुए ने पापा जी को भारत में बैन कर दिया गया क्योंकि यह चाइना का एप्लीकेशन है जिसे लगातार आपको पता है कि जितने भी चैनल एप्लीकेशन है भारत में बंद हो रहे हैं इसमें भी पब्जी शिकार हो गया और भारत में बंद हो गया पब्जी पब्जी खेलने में तो अच्छा है लेकिन पब्जी का इस्तेमाल करने से बहुत सारे लोगों पर बुरा प्रभाव भी हो गया था जिसे एक मनोवैज्ञानिक वार के तौर पर भी माना जा रहा था

PUBG Full Form Kya Hota Hai ? 

PUBG का पुरा नाम  Players Unknown Battle Ground  होता है।  पब्जी को आप अपने दोस्तों के साथ में खेल सकते हैं कोई भी दोस्त हो आप उसे जैसे फोन पर बात करते हैं उसे उसी तरीके से आप अनजान लोगों से इंडिया में विदेश से कहीं से भी जो आपके साथ ज्वाइन करते हैं पब्जी गेम को उनसे बातें कर सकते हैं जैसे फोन पर बात होती है और चार लोगों के ग्रुप बना करके आप लगातार आधा घंटा का यह गेम खेल सकते हैं।

Also Read : How to Set Whatsapp Ringtone in Hindi ? Whatsapp Par Ringtone Kaise Set Karen ?

PUBG का मतलब क्या होता है ?

पब्जी का मतलब है कि आप अनजान प्लेयर के साथ एक गेम खेलेंगे जिसमें आपको 100 प्लेयर देखने को मिलेंगे उन 100 प्लेयर में से कोई एक ही प्लेयर Winner बनता है आप लगातार PUBG में आधे घंटे का गेम खेल सकते हैं।  इसमें 8*8  किलोमीटर का एरिया होता है इस में जितने भी आपके दुश्मन गेम के होंगे उनको मारना होता है उसके बाद आप पब्जी में Winner  बन पाएंगे। जब भी आप पब्जी खेलेंगे आपको लगेगा कि लाइव आप किसी वार में शामिल हो चुके हैं।  पब्जी में जितने भी सारे लोकेशन होंगे जिस तरीके से पूरा Natural  आपको देखने को मिलेगा ।  पैराशूट से एक साथ 100 प्लेयर को एक जगह पर छोड़ा जाता है उसके बाद एक रूम से सभी लोग अपने गेम को शुरू करने के लिए गन लेते हैं फिर गेम शूरू करते हैं

PUBG कब आया ?

Pubg  को 2017 में बनाया गया था यह उस समय में केवल माइक्रोसॉफ्ट यूजर के लिए बनाया गया था जो डेक्सटॉप पर खेल सकते थे। यूज़र के द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया गया था इसलिए इसको एंड्रॉयड और iOS  के लिए दोनों के लिए बना देंगे इसे Bluehole नाम कि एक चीनी कम्पनी ने बनाया था। 

PUBG क्यो बनाया गया ?

पब्जी को इंडिया में बैन होने से पहले एक Media रिपोर्ट के अनुसार इनके मालिक के द्वारा कहा गया था कि उसे जब पूछा गया कि आपने PUBG को क्यों बनाया तो उन्होंने कहा कि पब्जी को इसलिए बनाया की एक साथ कई दोस्त गेम को खेल सके और दूसरे STATE के और दूसरे देश के लोगों के साथ जुड़ सकें।  जिस पर खेलने के साथ उनसे बातें हो और एक अच्छी दोस्ती उनके साथ बना पाए किसी भी गेम में आपको इस तरीके से एक साथ 100 प्लेयर खेलने वाला कोई भी गेम आज तक आपको देखने को नहीं मिलेगा।

PUBG को हिन्दी में क्या कहते हैं ?

पब्जी को किसी भी प्रकार का एक हिंदी में नाम नहीं दिया गया है बस लोग पक्षी के नाम से से जानते हैं जिसका फुल फॉर्म मैंने आपको पहले ही बता दिया है अब पब्जी के बारे में बताया दिया हूँ। 

दोस्तों यह गेम जिसने भी अच्छे तरीके से खेला उनके लिए तो बहुत सारे फायदे भी हुए और जिसने इस गेम को बुरी तरीके से खेला उनके लिए गेम बहुत बुरा प्रभाव भी दे चुका है।  PUBG में अलग अलग प्रकार के Activities है जिसे अपने अनुसार आप बदल सकते हैं इस गेम में आप एक नई नई गाड़ी में बैठकर घूम सकते हैं नए हथियार ले सकते हैं जिससे 8*8 किलोमीटर के रेंज में बहुत सारे नए नए जगह आपको इस गेम में मिलते हैं । 

इस आर्टिकल में मैंने आपको पब्जी के बारे में कुछ जानकारी दी है उम्मीद है कि आपको आर्टिकल पसंद लगा होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं ताकि उनको भी पक्षी के बारे में कोई जानकारी प्राप्त हो सके अगर आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं हमारी टीम आपकी सहायता करेगी और वैसे जानकारी के लिए आप हमसे जुड़ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *