आज आपको बताने जा रहे हैं कि खराब Pen drive या Momery Card ठीक कैसे करें का आसान तरीका अधिकतर लोग Pen drive Memory card खराब हो जाने के बाद उसे बेकार समझकर फेंक देते हैं। जबकि वह बेकार नहीं होती है वह केवल करप्टेड हो जाती है जिसे आसानी के साथ रिपेयर कर सकते हैं।
आज इस पोस्ट में करप्टेड Pen drive और Memory card को रिपेयर कैसे करें? इसके बारे में बहुत ही सरल तरीका बताने जा रहे है तो आपको भी जानना है की किस प्रकार से करप्टेड मेमोरी कार्ड सही किया जाता है तो पोस्ट को आखिरी तक जरूर पढ़े जिसकी सहायता से आप भी बड़ी आसानी से अपनी Pen drive या Memory card को केवल 2 मिनट के अंदर ठीक कर सकते हैं।

What is Pen Drive in Hindi ? Pen drive क्या है?
पेन ड्राइव सही करने से पहले इसके बारे में यह जानना जरुरी है की यह पेन ड्राइव क्या होता है Pen drive यूएसबी फ्लैश ड्राइव फ्लैश Memory card भी कहते हैं यह एक पोर्टेबल डिवाइस होती है जिसका अर्थ है। कि इसे आसानी के साथ एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा सकता है। आसान सी भाषा में समझाए तो Pen drive स्टोरेज डिवाइस होती है जिसका इस्तेमाल फाइल्स या डॉक्यूमेंट को ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है।
यह एक प्रकार से इलेक्ट्रॉनिक स्टोरेज डिवाइस होती है जिसका इस्तेमाल फोन डिजिटल कैमरा म्यूजिक प्लेयर और वीडियो गेम जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों के साथ किया जाता है। यह छोटे से चिप के फॉर्म में होती है इसमें डाटा को बार-बार ट्रांसफर कॉपी मूव डिलीट कर सकते हैं।
Memory card का इस्तेमाल अधिकतर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में डाटा स्टोरेज के लिए करते हैं। इसमें फोटोज वीडियोस ऑडियो डॉक्यूमेंट इत्यादि आसानी से स्टोर करके रख सकते हैं इसका इस्तेमाल डिजिटल कैमरा डिजिटल गेम फोल्डर हैंडहेल्ड कंप्यूटर स्मार्ट मोबाइल फोन MP3 प्लेयर गेम कंसोल इत्यादि में किया जाता है।
Pen drive Momery Card खराब क्यों हो जाते है?
जब हम मेमोरी या पेन ड्राइव का इस्तेमाल करते है तो उसको ख़राब होने का क्या क्या कारन है जिसे आपको ध्यान देना चाहिए कभी जल्दी से आपका पेण्ड्रीवे खराब न हो उसको भी समझते है
- डाटा कॉपी मूवीा डिलीट करने के दौरान Pen drive Memory card को रिमूव एग्जैक्ट करना।
- फॉर्मेट करने की समय Pen drive Memory card को रिमूव इजैक्ट करना।
- बिना मैनुअली एग्जैक्ट किए Pen drive Memory card को रिमूव करना।
- आधे को फॉर्मेट करने से यह करप्ट या डैमेज हो जाती है।
- पीसी लैपटॉप में वायरस की वजह से खराब हो जाती है।
- अधिक दबाव की वजह से टूट जाते हैं।
- कई प्रकार की ऑपरेटिंग सिस्टम में बार बार इस्तेमाल करने से।
खराब Pen drive Momery Card सही कैसे करें?
यदि आपका Pen drive Memory Card फिजिकली डैमेज हो गया है जैसे हल्की सी क्रैक आ गई है। तो ऐसी कंडीशन में आप इसे ठीक नहीं कर सकते इसके अतिरिक्त यदि फिजिकल डैमेज नहीं है तो आप इसका आसानी के साथ ही इस्तेमाल कर पाओगे।
ऐसे Memory card या Pen drive जो कंप्यूटर में लगाने से दिखाई नहीं देते उन्हें रिपेयर नहीं किया जा सकता है। वे पूरी तरह से खराब और बेकार हो जाती है कई बार Memory Card या पेनड्राइव हल्के से चिपक जाते हैं। या नहीं उनमें क्रेक आ जाती है तो उन्हें रिपेयर भी नहीं किया जा सकता है।
Memory Card या पेनड्राइव को कंप्यूटर से कनेक्ट करने पर वह माय कंप्यूटर my computer में दिखाई दे रही है। मगर उसका साइज दिखाई नहीं दे रहा और ओपन भी नहीं हो रही है। तो ऐसे मेमरी कार्ड या पेनड्राइव को आप आसानी से रिपेयर कर सकते हैं।
Also Read : Old Coin Sell पुराना सिक्के बेचकर रातो रत लखपति बन जाओ , एक रुपये से एक लाख तुरंत कमाओ
Pen drive और Memory card को रिपेयर कैसे करें?
सबसे पहले Pen drive Memory card को अपने लैपटॉप या कंप्यूटर के साथ कनेक्ट करना है। उसके बाद रन कमांड विंडो ओपन हो जाएगी विंडो की प्लस आर प्रेस करें। रन कमांड की अंदर आपको सीएमडी टाइप करना है सीएमडी टाइप करने के पश्चात इंटर की प्रेस करें। और ओके वाले बटन पर क्लिक करें।उसके बाद आपकी स्क्रीन पर सीएमडी कमांड प्रॉन्प्ट ओपन हो जाएगी। यहां पर आपको कुछ कमांड देने हैं तो सबसे पहले यहां पर आपको डिस्क पार्ट कमांड देना है कमांड टाइप करने के बाद इंटर करें।
Note : यहां पर मैंने सिलेक्ट disc1 लिखा है आप अपनी Pen drive या Memory card केडिस्क नंबर के हिसाब से लिखेंगे। यदि आपके पेनड्राइव के सामने disc2 लिखा है। तो आप सिलेक्ट डिस्क 2 कमाने टाइप करेंगे ऊपर बताए गए तरीके के अनुसार हमारी कंप्यूटर में डिस्क 1 करप्ट पेनड्राइव है जिसके सामने साइज o दिखाई दे रहा है।
क्लीन कमांड देने के पश्चात आपका डिसिप्लिन हो जाएगा यदि इसके बाद आगे आपको कमांड देनी है। डिस्क क्लीन करने के बाद उसमें पार्टीशन बनाना है तो उसके लिए आपको क्रिएट पार्टीशन प्राइमरी कमांड देनी होगी। दोस्तों यदि हम आपको आसान सी भाषा में समझाऊं तो डिस्क के लिए हो जाने के बाद आपको नीचे दिए गए इन कमांड को एक-एक करके सीरियल से टाइप करना है।
Corrupted SD Card Pen Drive Repair Kaise Karen?
CREATE PARTITION PRIMARY
⇩
ACTIVE
⇩
SELECT PARTITION 1
⇩
FORMAT FS=FAT32
आखरी कमांड फॉर्मेट FS=FAT32 देने के पश्चात प्रोसेस शुरू हो जाएगी इस स्क्रीन पर परसेंटेज चलना स्टार्ट हो जाएगी। तब यहां पर आपको सौ परसेंट कंप्लीट होने का वेट करना होगा उसके पश्चात 100% तक पूरा हो जाने पर आपकी खराब Pen drive Memory card पूरी तरह से ठीक हो जाएगी।
अब आपको एग्जिट टाइप करके इंटर प्रेस करना है इंटर प्रेस करने के बाद सीएमडी कमांड prompt बंद हो जाएगा। अब आप माय कंप्यूटर के अंदर जाने के बाद करप्टेड Pen drive Memory card को चेक कर सकते हैं। ओपन करने ओपन हो जाएगा और साइज भी दिखाई देने लगेगा जो पहले दिखाई नहीं दे रहा था।
हम आपका पेनड्राइव पूरी तरह से ठीक हो गया है तो इस प्रकार आप बड़ी आसानी से सीएमडी कमांड प्रॉन्प्ट के माध्यम से अपनी खराब Pen drive या Memory card को बड़ी आसानी के साथ ठीक कर सकते हैं।
निष्कर्ष
करप्टेड Pen drive Memory card ठीक कैसे करें? तो दोस्तों इस प्रकार आप सीख गए होंगे कि कैसे हम खराब Pen drive मैया Memory card को ठीक कर सकते हैं। यहां पर मैंने आपको Memory card दिया पेनड्राइव ठीक करने के लिए सब कुछ विस्तारपूर्वक समझाया है। तो मुझे पूरी उम्मीद है अब आपको अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा और कुछ भी आपके मन में सवाल नहीं रहा होगा। अगर फ्री आपको कोई भी स्टेप समझ में नहीं आता है तो आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन के माध्यम से अपनी बात को बता सकते हैं हम आपकी पूरी सहायता करेंगे।