Internet Speed Kaise Badhaye? स्मार्टफोन का इन्टरनेट स्पीड कैसे बढ़ाएं? नमस्कार दोस्तों आज सभी टेलीकॉम कंपनियों का अपना रिचार्ज प्लान बढ़ता जा रहा है लेकिन आज भी उनका इंटरनेट स्पीड Internet Speed बहुत ही खराब मिल रहा है ।
सभी टेलिकॉम कंपनियों का हर बार यूज़र को दिलासा दिया जाता है की आपके एरिया में नेटवर्किंग कार्य होने के कारण इंटरनेट स्पीड Internet Speed कम है और हम उन्हे जल्द से ठीक करने की कोशिश कर कर रहे हैं।
रीचार्ज प्लान में उनका अपना एक अलग ही 28 दिन की वैधता प्रदान कराते हैं अब तो अगर आपके सिम की रिचार्ज प्लान खत्म हो जाता है तो न ही आप Outgoing Calls कर सकते हैं नहीं आपको कोई भी Incoming Call प्राप्त होगा।
ऐसे में हमे निश्चित रूप सेकोई न कोई रिचार्ज प्लान लेना पड़ता है चलिए यह तक तो ठिक की रीचार्ज प्लान ले लिया Internet का काम है फोन कॉल्स करना है लेकीन दोस्तो इनका चाहे Jio, Airtel या Vi टेलीकॉम कंपनियों का सिम हो किसी का भी जितना Speed चाहिए मिल नही पता है। कभी कभी हमारे फोन के कुछ सेटिंग के कारण भी Internet Speed नहीं मिल है।

कई बार इंटरनेट की समस्या मोबाइल नेटवर्क के माध्यम से हो जाता है और कई बार हमारे मोबाइल की वजह से इंटरनेट स्पीड स्लो Internet Speed Slow हो जाता है। हमारे मोबाइल के माध्यम से Internet Speed Slow hone ka Karan kya hai? इन्टरनेट स्पीड स्लो होने का कारण क्या हैं किन किन कारणों से इंटरनेट स्पीड स्लो हो जाता है आज मैं आपको उसके बारे में बताऊंगा और उसको कैसे सही कर सकते हैं जानेंगे।
Internet Speed Kaise Badhaye in Hindi, इन्टरनेट स्पीड कैसे बढ़ाएं हिन्दी में
इन्टरनेट Speed अगर आपको भी Internet Speed को लेकर समस्या हो रही है आपका Internet Speed बहुत Slow है तो आपके लिए हम लाए है बहुत ही महत्वपूर्ण लेख जिसके माध्यम से आप Inteenet स्पीड बड़ा पाएंगे क्योंकि कभी कभी हमारे इंटरनेट की स्पीड हमारे फोन के वजह से Slow हो जाता है जिसके कारण हमे प्रॉब्लम होने लगते है।
इन्टरनेट Speed के बारे में आज को Trick बताने वाले है अगर आप इनको अपने स्मार्टफान में अपनाते हैं तो आपको आपके Phone Hang होने से बच सकता है । यह सभी यूजर के साथ होता है उनका इंटरनेट भी स्लो हो जाता है ।
Also Read : How to Set Whatsapp Ringtone in Hindi ? Whatsapp Par Ringtone Kaise Set Karen ?
Internet Speed कम होने का कारण क्या है? Internet Speed Kaise Badhate Hai?
अब मैं आपको बताता की हमारे फोन में किन कारण इंटरनेट स्पीड स्लो हो जाता है और आपको इन्टरनेट तेज कैसे करें? उसके बारे में भी बताता हूं इंटरनेट स्पीड किस प्रकार से बढ़ाते हैं चलिए उसके बारे में कंपलीट जानकारी आपको निचे Point To Point बताता हूं। इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन में कुछ सेटिंग सही करने होगे जिससे आपका फ़ोन का स्मार्टफोन फास्ट हो जायेगा।
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन का Auto Update फीचर्स को रोकना जरुरी हैं हमारे फोन में जैसे ही Internet ओपन करते हैं Auto Update होने के कारण तुरन्त ही Internet चलने लगता है जिसके कारण Internet Speed कम हो जाता है। इस लिए आपको अपने Setting में जाकर Auto Update फीचर्स को रोकना जरुरी हैं।
Google Play Store ऑटो अपडेट फिचर्स को भी बंद करे ऑटो अपडेट होने के कारण वही Internet Speed स्लो हो जाता है इसको भी आपको बंद करना चाहिए इसके लिए आपको अपने Google Play Store में जाएं सेटिंग खोलें और उसके बाद Network Performance खोले फ़िर ऑटो अपडेट बंद कर दे।
बहुत लोग है जो Web Browser का इस्तेमाल करते हैं तो नोटिफिकेशन हर एक साइट का Enable कर देते हैं जब भी किसी Web Browser का इस्तेमाल करें तो आपको दुसरे Browser के नोटिफिकेशन को Allow करने से बचे यह भी आपको जो Site अच्छी है उसी का नोटिफिकेशन Allow करे। अगर नोटिफिकेशन स्टार्ट है तो बंद करने के लिए क्रोम के सेटिंग में जाएं। वहा आपको Notification का विकल्प देखने को मिलेगा उसमे अपने पहले से जो भी ब्राउज़र परमिशन दिया है दिखने को मिलेगा।
Internet Speed बढ़ने के लिए इन सेटिंग को करें
File Manager का अधिक उपयोग होने से इंटरनेट पर प्रभाव पड़ता है और मोबाइल हैंग करने लगती है। आप को अपने मोबाइल फोन में कभी भी फाइल मैनेजर को फुल नही करना चाहिए 10 प्रतिशत जगह कम से कम ज़रूर खाली रखें नहीं तो फोन File Manager स्पेस न हो पर फ़ोन हैंग करता है जिससे इंटरनेट स्लो हो जाता है।
- अगर आपको अपने मोबाइल फोन का Update Version नया मिला है उसको समय पर अपडेट ज़रूर करें ताकी उस Software मे कोई प्रॉब्लम है तो Fix हो जाय जो ऐप का इस्तेमाल करते हैं उसको भी समय पर अपडेट ज़रूर करें।
- कभी कभी फ़ोन का इस्तेमाल करते हुए Internet Speed रुकने जैसा महशूस होता हैं तो अपने सेटिंग में कॉल सेटिंग खोलें उसके बाद सिम सेटिंग खोलें और उसमे से Access Point Network को रीसेट कर दे।
- यह कुछ सेटिंग है जिसको करने से हमारे इंटरनेट स्पीड थोड़ा बहुत तेज मिलने लगता हैं। ऊपर के बताए गए सेटिंग्स के बारे में एक बार जरूर ध्यान दें अगर आप इन तरीकों को सही से सेटअप कर लेते हैं तो आपके इंटरनेट स्पीड बढ़ जाएगी।
Conclusion
इस पोस्ट में मैंने आपको बताया है कि आपको अपने इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए इंटरनेट स्पीड स्लो क्यों हो जाती है उसके क्या क्या कारण है इसके बारे में भी हम लोगों ने साथ में डिस्कस किया है उम्मीद करता हूं कि जानकारी आपको पसंद आई होगी अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें क्या आपके लिए मोबाइल का इंटरनेट स्पीड स्लो था तो कमेंट करके जरूर बताएं।
हम आपके लिए ऐसे ही मोबाइल टिप्स Mobile Tricks, इंटरनेट की जानकारी Internet information, टेक्नोलॉजी से संबंधित सभी जानकारी बिल्कुल हिंदी में आपको समय व देते रहते हैं अगर आपको टेक्नोलॉजी की जानकारी टेक्नोलॉजी न्यूज़ Technology News पढ़ना पसंद है तो आप उनसे जुड़े रहे हम आपके लिए सदैव बिल्कुल हिंदी में जानकारी देते रहेंगे।