How to Set Whatsapp Ringtone in Hindi : नमस्कार दोस्तों एक और नए आर्टिकल में स्वागत करता हूं। व्हाट्सएप पर रिंगटोन कैसे लगाएं ? इस आर्टिकल में हम जानेंगे ,व्हाट्सएप प्रतिदिन कुछ नए फीचर देता रहता है। जिससे उनके युजर के प्रति उनका ध्यान बना रहा है । व्हाट्सएप भी दुनिया का सबसे बड़े मैसेजिंग और वीडियो कॉलिंग एप्लिकेशन में गिना जाता है । व्हाट्सएप और यूजर के बीच एक लंबा समय तक व्यवहार बना रहे। इसके लिए बहुत ज्यादा अपडेट मिलता रहता है। व्हाट्सएप दिनचर्या जिंदगी का हिस्सा बन चुका है इंडिया में जितने भी Smartphone यूजर है सभी लोग जरूर ही व्हाट्सएप चलाते होगे।

Whatsapp पर बहुत सारे फिचर मिलते हैं । जैसे – Whatsapp Last Seen भी आप अपना छुपा सकते हैं। Whatsapp पर रिंगटोन लगा सकते हैं, खुद का Whatsapp Group बना सकते हैं, Whatsapp Fingerprint Lock का इस्तेमाल कर सकते हैं। दोस्तों अब तो Paytm, Phonepay, Google Pay के जैसे Whatsapp में पेमेंट करने का भी फिचर मिलता है। व्हाट्सएप पर रिंगटोन कैसे लगाएं बहुत सारे ऐसे भी युगल है जिन्हें व्हाट्सएप पर रिंगटोन लगाने नहीं आता और कुछ ऐसे भी मेरे भाई हैं जिन्हें व्हाट्सएप पर रिंगटोन लगाने आता है। आप अपने मनपसंद का रिंगटोन लगाना चाहते है तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढे़ आप रिंगटोन लगाना सिख जाएगे।
How to Set Whatsapp Ringtone in Hindi
व्हाट्सएप पर रिंगटोन एक अलग अलग तरीके का सेट कर पाएंगे व्हाट्सएप अगर प्रतिदिन यूज़ करते हैं तो आपके लिए बहुत जरूरी है । जब भी आपका कोई दोस्त मैसेज करेगा तो अलग व्हाट्सएप रिंगटोन बजेगा । अपने सभी दोस्तों के लिए अलग-अलग रिंगटोन लगा सकते हैं । जिससे आपको बिना मैसेज देखे पता चल जाएगा कि कौन सा दोस्त मैसेज किया है। अगर आपके व्हाट्सएप में कई सारे ग्रुप है प्रत्येक ग्रुप के लिए अलग अलग से मैसेज आने पर रिंगटोन लगाना चाहते हैं तो लगा सकते हैं ।
व्हाट्सएप पर जब कोई वीडियो कॉलिंग वॉइस कॉलिंग करता है उस पर रिंगटोन सेट करना चाहते हैं तो आराम से व्हाट्सएप पर कॉल रिंगटोन लगा सकते हैं। व्हाट्सएप पर सभी चैट मैसेज के लिए एक रिंगटोन , कॉलिंग के लिए एक रिंगटोन और ग्रुप के लिए एक रिंगटोन लगा सकते हैं । उसके बाद सभी चैट मैसेज के लिए अलग-अलग रिंगटोन , सभी कॉल के लिए अलग-अलग रिंगटोन , और सभी ग्रुप के लिए अलग-अलग रिंगटोन आप आसानी से लगा पाएंगे ।
Whatsapp काल पर रिंगटोन कैसे लगाए
- इसके नीचे व्हाट्सएप कॉल रिंगटोन सेट करने का फीचर मिलता है ।
- व्हाट्सएप कॉल पर रिंगटोन लगाने के लिए रिंगटोन पर क्लिक करें ।
- रिंगटोन की सूची दिखाई देगा अपने रिंगटोन को सलेक्ट करके ओके पर क्लिक करे।
- अब आपका Whatsapp Call पर रिंगटोन सेट हो गया है।
Whatsapp मैसेज पर रिंगटोन कैसे लगाए
- सबसे पहले उस फ्रेंड का व्हाट्सएप नंबर खोलें ।
- अब उसके नाम पर क्लिक करें ।
- नीचे कस्टम नोटिफिकेशन पर क्लिक करें ।
- अब आपको कई सारे रिंगटोन विकल्प देखने को मिलेगा
- उसमे से किसी एक Ringtone का चुनाव कर सकते है
Whatsapp Group पर Ringtone सेट करने का तरीका क्या है ?
- सबसे पहले उस ग्रुप को खोलें जिस पर रिंगटोन लगाना चाहते हैं ।
- अब कस्टम नोटिफिकेशन पर क्लिक करें ।
- अब Use Custom Notifications पर सही का टिक नही लगा है तो सही का टिक लगाएं ।
- अब नोटिफिकेशन टोन पर क्लिक करें ।
- अपने मनपसंद को रिंगटोन सेलेक्ट करें उसके बाद ओके पर क्लिक करें आपका रिंगटोन लग जाएगा ।
- अब यूज नोटिफिकेशन टोन पर अगर सही का टिक नहीं लगा है तो सही का टिक लगाएं ।
- उसके नीचे नोटिफिकेशन टोन पर क्लिक करें ।
- अपने मनपसंद का रिंगटोन सेट करके ओके करें जिसे करते ही रिंगटोन लग जाएगा।
Whatsapp पर रिंगटोन लगाना बहुत ही आसान होता है इस प्रकार से आप अपने व्हाट्सप्प पर ग्रुप कॉल मैसेज पर रिंगटोन सेट कर सकते है तो उम्मीद है की आपको अब अच्छे से Whatsapp पर रिंगटोन लगाना आ गया होगा। हमसे जुडे रहने के पेज को फॉलो जरूर करे।
Also Read : Old Coin Sell पुराना सिक्के बेचकर रातो रत लखपति बन जाओ , एक रुपये से एक लाख तुरंत कमाओ