How to Set Caller Tone on Jio in Hindi 2023 नमस्कार दोस्तों हमारी पोस्ट में एक बार फिर से स्वागत करते हैं, अगर आप मेरी इस पोस्ट पर पहुंचे हैं तो आज आपको बहुत ही इंटरेस्टिंग और मजेदार जानकारी से रूबरू कराने जा रहे हैं। अगर आप लोगों जिओ सिम कार्ड का यूज करते हैं तो आप लोगों को यहां पर मैं बताने वाली हूं कि Jio में Caller Tune कैसे सेट करें ? बिल्कुल मुफ्त में। क्योंकि Jio कंपनी के द्वारा अपने उपभोक्ता को अपने नंबर पर free में Caller Tune सेट करने की सुविधा मिलती है। तो आज हम आपको इसी विषय के बारे में विस्तार से बताएंगे।

इस पोस्ट के द्वारा मैं आपको संपूर्ण जानकारी दूंगी कि आप कुछ ही मिनटों में Jio में Caller Tune कैसे Set कर सकते हैं। आपने कोई अनलिमिटेड पैक एक्टिवेट किया है तो आपको उसमें Jio सिम की तरफ से free Caller Tune भी मिलती है। वैसे हेलो टोन सेट करने के पैसे लगते हैं जिस वजह से बहुत सारे लोगों से चैट नहीं कर सकते परंतु जब यह free हो रहा है। तो लगभग सभी लोग अपने नंबर पर हेलो टोन सेट करना चाहते हैं लेकिन जानकारी के अभाव की वजह से कई लोग इसी से हट नहीं कर पाते हैं। इसीलिए आज इस पोस्ट में हम आपको हेलो टोन सेट करने के बारे में विस्तार से बताएंगे।
How to Set Caller Tone on Jio in Hindi 2023
दोस्तों यहां पर मैं आपको ऐसे दो तरीके बताऊंगी जिनमें से पहला तरीका होगान जिओ म्यूजिक एप और दूसरा तरीका है मैसेज का पहले वाले तरीके में यदि आपके पास जिओ का जिओ म्यूजिक एप्लीकेशन इंस्टॉल है। तो इससे आप बिल्कुल मुफ्त में बिना किसी समस्या के अपने नंबर पर हेलो टोन Set कर सकते हैं दूसरे तरीके में सिंपल सा आप को जिओ कंपनी को एक मैसेज भेजना है।
जिसके बाद कोई गाना सेलेक्ट करके हेलो टोन दिया Caller Tune पर सेट कर सकते हैं तो चलिए अब हम दोनों तरीकों के बारे में जानेंगे हेलो टोन लगाना लोग बेहद पसंद करते हैं क्योंकि जब भी कोई व्यक्ति हमारे पास कॉल करता है। तो उसके पास घंटी की जगह पर वह गाना बजता है। जो आपने अपनी नंबर पर सेट किया था यह सुनने में काफी ज्यादा अट्रैक्टिव लगता है इसीलिए लोग इसे लगाना पसंद करते हैं।
Also Read : Momery Card और Pen Drive ख़राब होने जानिए 2 मिनट में सही करने का आसान तरीका हिंदी में
जिओ म्यूजिक ऐप्प से कॉलर टोन कैसे सेट करे ?
अब पहले वाले तरीके के अनुसार बताए तो सबसे पहले आपको जिओ म्यूजिक एप्लीकेशन को डाउनलोड करना पड़ेगा। यदि आपके पास जिओ म्यूजिक एप्लीकेशन पहले से ही यह तो बहुत ही अच्छी बात है तो आप उसका यूज़ कहां पर करते हैं। इसके बारे में शायद आपको बहुत ही कम पता होगा इसलिए आपकी जानकारी के लिए बता रहे हैं। पहले आपको माय जिओ एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है उसके बाद उसमें अकाउंट बनाना है और अपने जिओ के नंबर से ही लॉगइन करना है।
जिओ कॉलर टोन फ्री में कैसे लगाए
स्टेप 1 : जब यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो जाएगा तो ओपन करना है और आपको बता दें। कि Jio में Caller Tune के लिए हर गाना नहीं मिलेगा।
स्टेप 2 : लेकिन जो गाने नए है अभी-अभी लॉन्च किए गए हैं वह गाने आपको Caller Tune पर Set करने के लिए मिल जाएंगे। आप जो भी गाना Caller Tune पर Set करना चाहते हैं उसे सर्च बॉक्स में सर्च करें।
स्टेप 3 : सर्च करने के बाद आपको उस गाने पर क्लिक करना है आपकी गाने पर Set as Jio Tune करने का ऑप्शन आ जाएगा। इस गाने को Jio सिम पर Caller Tune के रूप में Set कर सकते हैं।
स्टेप 4 : अगर Set as Jio Tune ऑप्शन नहीं आ रहा है तो इसका मतलब यह है कि वह गाना Caller Tune के लिए अभी जारी नहीं किया गया है।
Caller Tune Set करने के लिए जैसे ही आप Set एस Jio tune पर क्लिक करते हैं। तो कुछ देर बाद आप का गाना Caller Tune पर Set हो जाएगा Set होते ही आपके पास मैसेज और ईमेल आ जाता है। जिसमें आपको यह बताया जाता है कि आपने सक्सेसफुली Caller Tune के लिए गाना Set कर दिया है।
दोस्तों दूसरे वाले तरीके में हम आपको बताएंगे कि अपने मोबाइल में मैसेज बॉक्स के द्वारा Hello tune Set कैसे करें। तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में मैसेज ऐप को ओपन करना है और वहां पर आपको JT टाइप करके 56789 नंबर पर सेंड कर देना है। उसके बाद आप कौन सा गाना सेलेक्ट करना चाहती है उसी रिप्लाई करना है इस प्रकार आपकी Jio सिम से 56789 पर एसएमएस के द्वारा Caller Tune Set हो जाएगी।