Mon. Sep 25th, 2023
How to Get Personal Loan with Paytm 2023 ? पेटीएम से पर्सनल लोन कैसे ले?

How to Get Personal Loan with Paytm 2023 ? नमस्कार दोस्तों अब आप लोग भी Paytm Persnal Loan लेते हैं तो आप चाहते हैं कि Paytm के द्वारा हमें Loan कैसे मिल सकता है और Loan लेने के लिए हमें क्या-क्या करना पड़ेगा कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी तो यहां पर हम आपको Paytm से Loan लेने के बारे में विस्तार से बताएंगे ताकि आपको Paytm से Loan लेते समय किसी भी तरह की परेशानी ना हो क्योंकि अब Paytm के द्वारा भी Users को Persnal Loan कैसे ले प्रोसेस बहुत ही आसान कर दी है और यह अपने कस्टमर को कई प्रकार की सुविधाएं दे रहा है लेकिन इसके लिए कुछ पात्रता होना जरूरी है जिसके बारे में हम आपको नीचे बताएंगे।

बहुत सारे लोग कई सालों से Paytm का इस्तेमाल कर रहे है और आप लोग भी Paytm कस्टमर करते होंगे और इसका सबसे बड़ा फायदा ट्रांजैक्शन Paytm का मिलता है तो आपको भी Paytm से Loan मिल सकता है आप Paytm से Loan कैसे लें यह जानना चाहते हैं तो आपको इसकी पूरी प्रोसेस बताई जाएगी ताकि आप पेटीएम से Persnal Loan ले सकें।

How to Get Personal Loan with Paytm 2023 ? पेटीएम से पर्सनल लोन कैसे ले?
How to Get Personal Loan with Paytm 2023 ? पेटीएम से पर्सनल लोन कैसे ले?

How to Get Personal Loan with Paytm 2023 ?

aytm के द्वारा अपने User के लिए Paytm Persnal Loan की नई सुविधा चालू की है जिसके माध्यम से आप अपने Paytm Account में तत्काल ₹20000 क्रेडिट प्राप्त कर सकते हैं। इस क्रेडिट को प्राप्त करने के लिए आपको किसी प्रकार की डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं होगी या आपको अपने Account के लिए को एक्टिवेट करना है तो किसी भी प्रकार की फीस पे नहीं करनी होगी।

आपको केवल उन सभी जानकारी को Apply करते समय भरना होगा जो आप से पूछी गई हैं और उसको सबमिट करें जब आप एक बार प्रपत्र कंप्लीट कर देते हैं तो Paytm Persnal Loan की सुविधा आपके Account में कुछ समय के बाद सक्रिय हो जाती है और आपको क्रेडिट राशि आपके वॉलेट में मिल जाएगी।

Paytm Loan क्या है?

Paytm के द्वारा Paytm पोस्टपेड नाम से ICICI के साथ साझेदारी में एक नई सुविधा की शुरुआत की है Paytm ने इस नई सर्विस मैं आपके Paytm Account में आपके क्रेडिट बैलेंस के रूप में ₹20000 और आप इस राशि का इस्तेमाल और दूसरी ऑनलाइन वेबसाइट पर खरीदारी के लिए कर सकते हैं।

जिम में Paytm के द्वारा पे ऑप्शन के रूप में है यह सर्विस दूसरे क्रेडिट सेवाओं की सर्विस द्वारा प्रदान किए जाते हैं यहां पर आपको अपने Paytm Account में ₹20000 मिलेंगे जिन्हें का इस्तेमाल आप वास्तविक रूप से बैंक शिव के बिना ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए कर सकते हैं आप उस राशि का दो तान कर सकते हैं जो आपने अगले महीने में बिना किसी ब्याज दर के खर्च की थी।

ऑनलाइन Paytm Loan एलिजिबिलिटी कैसे चेक करें

Paytm Persnal Loan लेने के लिए पात्रता सूची में उन सभी व्यक्तियों को रखा गया है जो Paytm से काफी दिनों से लेनदेन कर रहे हैं और उन्होंने Paytm के साथ एक अच्छा लेन-देन किया है या फिर Paytm के साथ अधिक से अधिक ट्रांजैक्शन की है Paytm ऐसे लोगों को वरीयता देता है जिन का लेनदेन Paytm के साथ अधिक से अधिक होता है और Paytm इसी को ध्यान में रखते हुए अपने कस्टमर को Loan की सेवा दे रहा है।

Paytm से Persnal Loan कैसे लें

दोस्तों यदि आप लोग भी Paytm का इस्तेमाल अधिक से अधिक करते हैं जैसे मोबाइल रिचार्ज डीटीएच रिचार्ज बिल पेमेंट करना Paytm गोल्ड Loan ट्रांजैक्शन या फिर आप इससे ज्यादा से ज्यादा पैसे अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को भेजते हैं या फिर Paytm यह भी देखता है कि क्या आप अपने Paytm वॉलेट में कितना अमाउंट रखते हैं यदि आपने हमेशा अपने Paytm वॉलेट में अच्छे खासे पैसे रखेंगे यानी कि 10000 से 12000 या अंग्रेजी न्यू का है तीन से चार हजार तो Paytm परसनल Loan लेने के लिए आप पात्र होंगे।

ऑनलाइन Paytm Persnal Loan Apply प्रक्रिया

  • दोस्तों Paytm Persnal Loan लेने के लिए सबसे पहले आपको Paytm Account की फुल केवाईसी करानी होगी और केवाईसी कंप्लीट होने के बाद ही आप Paytm से Loan लेने के लिए Apply कर सकते हैं।
  • यदि आपकी हाफ केवाईसी है तो आप एटीएम Loan सर्विस का लाभ नहीं उठा सकते हैं इसके लिए आपको फुल केवाईसी करानी होगी आपके Paytm Account के साथ आपका बैंक एकाउंट भी जुदा होना चाहिए।
  • यदि आपकी यह सभी प्रोसेस संपूर्ण होती है तो सबसे पहले आपको Paytm गया नया अपडेट वर्जन अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना है और अपने User आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें।
  • उसके बाद आप अपने प्रोफाइल वाले ऑप्शन में जाएं और वहां पर आपको Paytm पोस्टपेड लिखा हुआ दिखाई दे जाएगा उस पर क्लिक करें फिर आप एटीएम से Persnal Loan लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे।
  • Paytm पोस्टपेड पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जिसमें आपको Paytm पुष्कर के बारे में कुछ जानकारी दी जाएगी उसके बाद यहां पर आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना है फिर आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा।
  • इस फॉर्म में आपको अपनी बेसिक जानकारी डालनी है जैसे कि आपको अपना नाम लास्ट नेम ऑफ फर्स्ट नाम जेंडर डेट ऑफ बर्थ इत्यादि उसके बाद आपको ओटीपी वेरिफिकेशन पूरी करनी है।
  • अगर की शर्तों को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद एग्री करके फोरम को आई एक्सेप्ट सबमिट कर दें उसके बाद आपका एप्लीकेशन सबमिट हो जाए।

How to get 20000 loan with paytm

उसके बाद आपका एप्लीकेशन Paytm के पास जांच के लिए पहुंचा दिया जाएगा यदि सही तरीके के साथ लेन-देन किया है तो आपकी राशि आपके Paytm पोस्टपेड वॉलेट में ऐड कर दी जाएगी। पेटीएम से यदि आप सही तरीके से लेनदेन कर देते हैं तो आप की Loan की राशि अगले महीने में बढ़ती जाएगी और यह अधिकतर 60000 तक हो सकती है और आपको Paytm गोल्ड Loan भी मिल सकता है।

Note : Paytm पोस्टपेड प्राप्त करने से पहले आप यह सुनिश्चित कर लें कि इसकी राशि आप समय पर भुगतान कर देंगे या नहीं यदि आप इसका समय पर भुगतान नहीं कर पाते हैं तो इसके अतिरिक्त आपको सुन को भी देना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *