Mon. Sep 25th, 2023
How to Fix Google Adsense Error ?ऐडसेंस अप्रूवल एरर के बारे में जाने

How to Fix Google Adsense Error Google Adsense Approval लेते समय मिलने वाले Error के बारे में जानें की क्यों आपको आपके वेबसाईट पर Error आता है। अलग अलग प्रकार के एडसेंस अप्रूवल लेते समय Error देखने को मिलता है। आपको गूगल एडसेंस की तरफ से कोई भी एरर आता है आप कैसे फिक्स कर सकते है इसके बारे में step by step हिंदी में सभी प्रकार के ऐडसेंस error के बारे मे जानेंगे।

नमस्कार दोस्तों स्वागत करता हूं एक और नए पोस्ट में अगर आप एक blogger पर अपने वेबसाइट बनया है आप एडसेंस apply करने वाले है या कर दिए है तब भी आपको यह आर्टिकल पढ़ना चहिए। 

How to Fix Google Adsense Error ?ऐडसेंस अप्रूवल एरर के बारे में जाने

Adsense Approval के लिए अप्लाई कब करे? 

अपने ने मन बना लिया है की आप ब्लॉगर पर ब्लॉग लिखना चाहते है और गूगल एडसेंस से पैसे कमाना चाहते हों तो एडसेंस अप्रूवल लेने से पहले आपको कुछ बातो का ध्यान देना चहिए जिससे आपको जल्दी से जल्दी Google Adsense Approval मिल जाए

Blogger Theam For Google Adsense

ब्लॉगर में गूगल ऐडसेंस अप्रूवल लेने के लिए अगर आप सोचते हो कि Blogger के जो थीम आते है उसमें अप्लाई करने पर आपको ऐडसेंस अप्रूवल मिल जाएगा तो आपको कभी भी ब्लॉगर थीम में ऐडसेंस अप्रूवल के लिए अप्लाई नहीं करना चाहिए। जब गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर देंगे आपको एक Error जरूर आ जाएगा क्योंकि ब्लॉगर वाले जितने भी थीम हैं उन पर ऐडसेंस Advertising सही से काम नहीं करता है इसलिए आपको ब्लॉगर थीम पर कभी भी ऐडसेंस के लिए अप्लाई नहीं करना चाहिए। आपको गूगल पर ही बहुत सारे ब्लॉगर के लिए प्रीमियम थीम टेम्पलेट मिल जाएंगे आपको सर्च करना है डाउनलोड करना है और उसे अपने ब्लॉग और साइड में लगा सकते हैं। 

What is Already have a Adsense Account Error 

आपने पहले से ही कोई वेबसाइट बना लिया है और अपने नाम से गूगल ऐडसेंस अकाउंट बनाया है तो आपको नई वेबसाइट के लिए कभी भी अपने नाम से गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई नहीं करना चाहिए । गूगल आपको कभी भी एक नाम पर दो गूगल ऐडसेंस अकाउंट या ऐडसेंस अप्रूवल नहीं देता है। गूगल के टर्म और कंडीशन के मुताबिक आप अपने घर में किसी दूसरे पर्सन का जैसे वाइफ ,फादर, ब्रदर मदर किसी के भी नाम से दूसरा गूगल ऐडसेंस अकाउंट बना सकते हैं एड्रेस वही आपका रहेगा उसे कोई भी परेशानी नहीं होगी। अगर आपको Already have a Adsense account का Error मिल जाता है तो आप इसे फिक्स भी कर सकते हैं ।

Already have a Adsense account error fix 

आपको गूगल ऐडसेंस अकाउंट को ओपन करना है और पेमेंट वाले सेक्शन में जब जाएंगे तो आप के जितने भी इंफॉर्मेशन है देखने को मिल जाएगी तो आप वहां से यूजर नाम को चेंज कर देना है।  उसके बाद आपको अप्लाई करना है आपको अप्रूवल मिल जाएगा। अगर आपका पहले से कोई गूगल एडसेंस अप्रुवल मिला है तो उस एकाउट को भी आप अपनी नयी ब्लागर साइट में शामिल कर सकते हैं और तब आपको अप्रुवल मिल सकता है। 

गूगल एडसेंस एकाउंट इरर आने के बाद कभी कभी खुलता नहीं है तो आज पहले Gmail को खोले अपने ईमेल को सलेक्ट करे।  उसके बाद आपको नीचे Manage Account का विकल्प देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करें। Email Address की जानकारी आ जाएगा। उसमें आपको एक Payment Methods का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।  उसमें पहले से रजिस्टर्ड नाम देखने को मिलेगा उस नाम को बदल दे। 

Site Bihavior Navigation Error क्यो मिलता है  

साइड बिहेवियर नेविगेशन Error आपके वेबसाइट पर अगर आ जाता है तो इसे भी आप बहुत ही आसानी से फिक्स कर सकते हैं अगर यह Error आता है तो अब नीचे स्क्रीनशॉट को देख सकते हैं । इसमें आपको तीन प्रकार के error fix सही करने पड़ते हैं । 

आपके ब्लॉगर में आप के जितने भी सारे पोस्ट है अगर आप किसी भी चीज को डाउनलोड करने के लिए लिखते हो जैसे मूवी डाउनलोड करने, एप्लीकेशन को डाउनलोड करने का लिंक तो यह error आता है।आपने जितने भी पोस्ट लिखे हैं उसमें किसी भी प्रकार की लिंक दिया है तो जिसे ओपन करने पर दूसरा पेज आता है तो यह error देखने को मिलेगी।

Conclusion

इसका आर्टिकल में आपने सीखा कि गूगल ऐडसेंस अप्लाई करने के बाद कितने प्रकार के Adsense Approval Error आपको मिल सकते हैं और आप उन्हें कैसे फिक्स कर सकते हैं । उम्मीद है कि आपको आर्टिकल पसंद आया होगा अपने दोस्तों के साथ भी सोशल मीडिया पर share करें उनको भी जानकारी प्राप्त हो सके। आपकी वेबसाइट में किस प्रकार का Error आया है आप कमेंट में बता सकते हैं जिसे हम आपकी सहायता जरूर करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *