हेलो दोस्तों कैसे हो आज की इस Post में आपका तहे दिल से स्वागत है। आज हम आपके लिए फिर से एक ऐसी इंटरेस्टिंग और मजेदार जानकारी लेकर आए हैं जिसमें आपको कुछ ना कुछ नया सीखने को जरूर मिलेगा। तो अपने मुद्दे पर आते हैं और यहां पर हम आप को सिखाने वाले हैं कि Facebook और Whatsapp में उल्टा Text कैसे लिखें यदि आप लोग अपने किसी दोस्त से या किसी फैमिली मेंबर के साथ इस प्रकार का प्रैंक करना चाहते हैं। तो उन्हें कोई भी उल्टा Message टाइप करके सेंड कर सकते हैं यह बेहद मजेदार लगता है।

यदि आप इस प्रकार का Message किसी भी व्यक्ति को करते हैं तो वह इसे देखकर सरप्राइज हो जाएगा कि आखिर आपने यह किस प्रकार किया है। या फिर आपने इस प्रकार का Message किस प्रकार भेजा तो यह करना भी बेहद आसान है हो सकता है। कि आपको किसी ने इससे पहले कभी उल्टा टैक्स Message नहीं भेजा होगा इसीलिए यदि आप किसी और को ऐसा Message भेजते हैं। तो वह एकदम से चौक जाएगा और आपसे भी इसके बारे में जरूर पूछेगा।
Facebook और Whatsapp सेंड ए Text कैसे लिखें?
स्टेप 1 : पहले वाले तरीके में हम आपको Website का यूज करके उल्टा Text लिखने के बारे में बताएंगे इंटरनेट पर आपको कई सारी वैबसारी मिल जाती हैं। जिनके द्वारा बिल्कुल फ्री आपको सुविधा प्रदान करती हैं आप इन Website के द्वारा बिल्कुल फ्री में उल्टा टेस्ट कन्वर्ट कर सकते हैं।
स्टेप 2 : तो यहां पर आपको अपने मोबाइल में किसी भी ब्राउज़र को ओपन करना है। और upside-down Text लिखकर सर्च करें उसके बाद आपको कई सारी Website दिखाई देगी। तो इनमे से आपको कोई भी एक Website ओपन करनी है।
स्टेप 3 : मैं यहां पर www.fsymbols.com Website का इस्तेमाल करने वाली हूं जिसमें आपको उल्टा Text के अतिरिक्त और भी कई प्रकार की फीचर मिलेगी। जिन्हें आप Website पर विजिट करके देख सकते हो आप चाहे तो इस लिंक के द्वारा डायरेक्ट Website पर भी जा सकते हैं।
Also Read : YouTube के लिए मात्र 30 सेकेण्ड में इंट्रो वीडियो कैसे बनाये ?
स्टेप 4 : उसके बाद यहां पर आपको Write here ɹoⅎ ǝpᴉsdn down text… एक बॉक्स दिखाई दे रहा होगा। यहां पर आप जो भी Text टाइप करेंगे वह लिखें।
स्टेप 5 : Message Text करने की बात कही सारी स्टाइल में Text जनरेट हो जाएंगे। जहां पर आपको जो भी स्टाइल पसंद आती है उसके सामने कॉपी वाले बटन पर क्लिक करके कॉपी कर ले।
स्टेप 6 : फिर कॉपी किए गए Text को अपनी इच्छा के अनुसार Facebook, Whatsapp, इंस्टाग्राम किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पेस्ट करके Message सेंड कर सकते हैं।
स्टेप 7 : तो दोस्तों इस Website के बारे में मैंने आप रात को बताया है उल्टे Text फॉर्मेट में लिखे हुए मिल जाएंगे। इसके अतिरिक्त यहां पर आपको अलग-अलग Text फोंट भी मिल जाते है। जिनका आप आ सकता पड़ने पर इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने Text Message को भी अट्रैक्टिव बना सकते हैं।
उल्टा टैक्सी लिखने वाली बेस्ट Website
- textupsidedown.info
- upsidedowntext.com
- yaytext.com
- typeupsidedown.com
इन Website में आपको कुछ फीचर अलग-अलग मिलते हैं आप एक-एक करके सभी Website के फीचर इस्तेमाल करके देख सकते हैं। अपनी जरूरत के अनुसार आपको जो भी देर तक पसंद आती है उस Website का यूज़ करें।