आज के आर्टिकल Adsense Pin Verification के बारे में बता करेंगे जानेगे की अगर आपका Adsense Approval हो चुका है तो कैसे आप अपने ब्लॉगर साइट में ऐडसेंस पिन को लिंक कर सकते हैं यानी Adsense Pin Verification कैसे कर सकते है इसके बारे में और साथ में Blogger से आफ अप्रूवल मिलने के बाद घर बैठे लाखों रुपए महीने का कैसे कमा सकते हैं । सब की जानकारी आपको इस आर्टिकल में हिंदी में मिलेगी आपको आर्टिकल लास्ट तक जरूर पढ़ना चाहिए तभी आप सब कुछ समझ पाएंगे।
ब्लॉगर पर आजकल सब अपनी एक वेबसाइट बनाते हैं लेकिन वेबसाइट बनाने से दोस्तों कुछ नहीं होता ब्लॉगर पर आपके वेबसाइट के ऊपर अप्रूवल और प्रचार चलना चाहिए तब जाकर ब्लॉगर पर आपका प्रॉपर पर वेबसाइट बनाने का काम कंप्लीट होता है। उसके बाद जब आप अपने ब्लॉगर पर कड़ी मेहनत करते हैं पोस्ट लिखते जाते हैं लिखते जाते हैं और अप्रूवल लेने के बाद अब आपके मन में कई सारे सवाल आ जाते हैं । अप्रूवल मिलने के बाद आपको Identity verification करना होता है उसके बाद Adsense Pin Verification करना होता है तब जाकर के आपको कहीं पैसे मिलते हैं तो पहले जान लेते हैं कि ब्लॉगर पर Identity verification कैसे करते हैं।

Blogger पर Identity verification कैसे करे ?
जिस नाम से आप ने ब्लॉगर साइट को अप्रूवल के लिए डाला है अगर आपकी वेबसाइट आफ Approve हो जाती है तो आप की वेबसाइट पर जो गूगल ऐडसेंस पिन मिलता है उसका Identity verification करने के लिए सबसे पहले आपको एक ईमेल प्राप्त होता है । ईमेल में आपको लिखा रहेगा कि जिस भी नाम से आपने ऐडसेंस अप्रूवल लिया है उसका Identity verification करें तो उसके लिए आप आधार कार्ड को छोड़ कर के कोई भी दस्तावेज का प्रयोग कर सकते हैं जैसे पैन कार्ड वोटर आईडी Passport का इस्तेमाल करके आप एड्रेस वेरीफाई कर सकते हैं तो चलिए अभी मैं आपको बताता हूं कि कैसे आप Identity verification कर सकते हैं जो आसानी से हो जाता है।
जब आप अपने ऐडसेंस के अकाउंट में लागिन करेंगे तो आपको पेमेंट वाले सेक्सन में जाना होगा जहां पर आपको Identity verification करने का एक विकल्प आ जाता है । उसके बाद आपके लिए दूसरा तरीका भी है आपको ईमेल जो मिला है उसमें Identity verification पर क्लिक करेंगे तो आप सीधे यहां पर आ सकते है।
Also Read : YouTube Channel बनाकर , घर बैठे लाखों की कमाई करो
सबसे पहले आपको यहाँ Identity verification के Action पर क्लिक करेंगे। क्या आपके सामने आपकी जानकारी ओपन हो जाती है जो भी आपने ऐडसेंस अप्रूवल के लिए डाला था जैसे आपका नाम और पता आप Identity verification करने के लिए आधार कार्ड , वोटर ,आईडी पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस के अलावा कोई भी डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं । उसके बाद आप अपने पैन कार्ड वाले विकल्प पर टैप कर देना है उसके बाद आपको नीचे पैन कार्ड का डाक्यूमेंट अपलोड कर होना। उसके बाद सबमिट पर क्लिक करे Identity verification हो जाएगा।
Adsense Pin Verification कैसे करे
जब आपको गूगल के तरफ से Adsense Pin आ जाता है तो आप उसका बिना घबराए आसानी से इस्तेमाल करके Adsense Pin Verification कर सकते हैं जो भी नए यूज़र है Adsense Pin मिलने के बाद बहुत सारे घबराहट महसूस करते हैं। उनको लगता है कि एक बार गलत हो जाएगा तो Adsense Pin फिर नहीं मिल पाएगा लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है । एक बार गलत होने पर तीन बार वेरिफिकेशन करने का आपके पास चांस होता है जिससे आप कर सकते हैं उसके बाद भी नहीं होता है तो आप ईमेल के द्वारा ही कर पाएंगे।
ऐडसेंस पिन वेरिफिकेशन करने के लिए आपको एक ईमेल मिलेगा वहां से भी ऐडसेंस इन वेरिफिकेशन पर क्लिक करके आप पेमेंट वाले सेक्शन में जा सकते हैं नहीं तो गूगल ऐडसेंस में लॉगिन करके आप पेमेंट वाले सेक्शन में जा सकते हैं जहां से पिन वेरिफिकेशन आप कर पाएंगे । जैसे ही वहां पर आपको जाएंगे तो Pin Set पर क्लिक करना है उसके बाद जो भी आपका ऐडसेंस जो पिन मिला है उसमें का जो भी नंबर है आपको वहां पर सही से डाल देना है और उसके बाद सबमिट पर क्लिक करेंगे । एक घंटे के बाद या तुरंत ही आपको देखने को मिलेगा कि ऐडसेंस पिन वेरिफिकेशन हो चुका है ।
Conclusion
इस आर्टिकल में लिखा हुआ जानकारी उम्मीद है आपको पसन्द आया होगा तो और दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि उनको भी इस जानकारी मिल सके। आप कोई सवाल है तो पूछ सकते हमारी टीम आपकी सहायता करेगी।